Home » MP Govt Jobs: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी 2024 भर्ती की सूची (एमपी की न्यू वैकेंसी)

MP Govt Jobs: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी 2024 भर्ती की सूची (एमपी की न्यू वैकेंसी)

Madhya Pradesh Government Jobs 2024: मध्य प्रदेश सरकार अपनी राज्य की नागरिकों के लिए हर साल कई सारे Govt Jobs ले कर आते हैं। जिसके प्रचार और प्रचलन के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी जारी किए हैं। इससे मध्य प्रदेश में सभी सरकारी नौकरी की अधिसूचना पात्र नागरिकों के पास आराम से पहुंच पाता है।

MP Govt Jobs in 2024

केवल MP Govt Jobs नहीं बल्कि सरकारी योजनाएं, लिक्षित परीक्षाओं के एड्मिट कार्ड और रेजल्ट एवं अन्य जरूरी अधिसूचना आदि सरकारी द्वारा यह वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

MP Govt Jobs 2024

आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रचलित ऐसी दो वेबसाइट के बारें बताएँगे जिसके माध्यम से आप राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी सभी सूचना और अधिसूचना का पूरी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे।

Madhya Pradesh Govt Janpad Panchayat Vacancy 2024

Name of the JobMP Zila Janpad Panchayat Aspirational Block Program (ABP) Fellow
DepartmentRajya NITI Aayog, Madhya Pradesh
Number of Posts Vacancy32
Job Age Limit21-35
Educational QualificationPost Graduation and more (Please read notification)
Application start date15 January 2024
Last Date for Application29 February 2024
Salary₹55,000
Official NotificationDownload
Application FormDownload

मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी सूची (पुराना)

मोहन यादव जी की सरकार सरकारी नौकरियों के लिए कई भर्तियां लेकर आ रही है। मध्य प्रदेश सरकारी नौकरियों में आमतौर पर अच्छा वेतन, सुविधाएं और भत्ते शामिल होते हैं। MP Government Jobs पाने के लिए उम्मीदवारों के पास उच्च शिक्षा और अनुभव के साथ-साथ संबंधित विषयों का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2024 के लिए सरकारी नौकरी के विज्ञापन ऑनलाइन या स्थानीय समाचार पत्रों में प्रसारित किए जाते हैं।

Importance of MP Online Portal

यह पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2006 में शुरू की गयी थी। यह पोर्टल के माध्यम से हर तरह की सरकारी नौकरी, योजनाएं, छात्रवृति, परीक्षा एड्मिट कार्ड, रेजल्ट और शिक्षा क्षेत्र से जड़ित सूचनाएं आदि के बारें में मध्य प्रदेश सरकारी अपनी राज्य के नागरिकों को अवगत कराते है। मध्य प्रदेश के ई-गवर्नेंस को वरीयता देना हीं MP Online Portal का मुख्य लक्ष्य है।

About MPPEB, MPESB and MP Vyapam

MPPEB अर्थात मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पहले MP Vyapam के नाम से जाना जाता था। अब MPPEB पोर्टल का नाम बदलकर MPESB पोर्टल कर दिया गया है। हम इस वेबसाइट को esb.mp.gov.in के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

यह पोर्टल भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा परिचालित एक निजस्व ऑनलाइन सेवा प्रदानकारी वेबसाइट है। MPPEB/MPESB के माध्यम से एमपी सरकार हर तरह की लेटैस्ट जॉब नोटिफिकेशन, स्कॉलर्शिप स्किम्स, राज्य के नागरिकों के लिए उपलब्ध हर तरह की सरकारी योजनाएं, पेंशन स्किम्स, रेजल्ट, एड्मिट कार्ड और फ्री जॉब आलर्ट आदि के बारे में विस्तृत तथ्य प्रदान करते हैं।

Leave a Comment