Home » MP Rojgar Sahayak Bharti 2024, मध्य प्रदेश में ग्राम रोजगार सहायक जॉब्स और सैलरी

MP Rojgar Sahayak Bharti 2024, मध्य प्रदेश में ग्राम रोजगार सहायक जॉब्स और सैलरी

एमपी रोजगार सहायक भर्ती मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस पद का लाभ सिर्फ मध्यप्रदेश की निवासी उठा सकते है। MP Rojgar Sahayak Bharti का तारीख आपको इस वेबसाइट पे मिल जाएगा।

आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले इसके वारेमें सारी जानकारी होना जरूरी है। आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 12वीं पास है और आपने कम्प्युटर के DCA कोर्स किया है तो आप इस एप्लिकेशन को भर सकते है।

आवेदक अगर आगेकी पढ़ाई भी कर रहे है तो भी वे आवेदन कर सकते है। जो भी आवेदन करेगा उसको पहले यहा देखना होगा की यहा किस इलाके पे आता है। अगर आप पास में रहते है तो आवेदन करे मगर दूर से आपको आवेदन का लाभ नहीं मिलेगा और इसके बजह यह है इस एप्लिकेशन पे खड़े उत्तर ने वाले उम्मीद्वार को सिर्फ 5200 रुपये महीने को मिलेगा। इसके वाद आपका सैलरी का बढ़ना जारी रहेगा लेकिन पहले आपका बेतन कम रहेगा।

MP Rojgar Sahayak Bharti 2024

MP Rojgar Sahayak Bharti 2024

Name of the JobMadhya Pradesh Rojgar Sahayak
Departmentपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
Number of Posts Vacancy25
LocationJanpad Pachyat (25 Gram Panchayats)
Age Limit18-35
Educational Qualification12th Pass
Application starts onFebruary 2024 (expected)
Download Notification PDFDownload (New notification is coming soon)
Official Websiteprd.mp.gov.in

Madhya Pradesh Rojgar Sahayak 2024 Notification PDF

मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले साल एक नई नोटिफीकेशन जारी की थी। भिंड जनपद पंचायत में कुछ ग्राम रोजगार सहायक भर्ती शुरू की गई है। इस लिंक से नोटिफिकेशन पीडीएफ पढ़ें और अच्छे से समझें।

संबंधित नौकरी: MP Patwari Vacancy 2024

उद्देश्य

मध्यप्रदेश में रोजगार सहायक भर्ती का उदेश्य कम पढे हुए और गरिब परिबार को भी एक दफा सरकारी जॉब की अबसर देना है। उनकी भी आसा को साकार करना है।

शैक्षणिक योग्यता या पात्रता

इस पद के भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको 12वीं का पास्स होना चाहिए। इसके साथ DCA/PGDCA होना जरूरी है। अगर आप दिए गए कक्षा से आगे पढ़ते है या फिर अधिक योग्य है तो भी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।

आपको अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।

एमपी रोजगार सहायक भर्ती की चयन प्रक्रिया

MP Rojagar Sahayak Bharti 2024 के चयन प्रक्रिया के लिए 3 स्टेप होता है।

  • पहले आपको लिखित परीक्षा में सफल होना पड़ेगा।
  • फिर आपका नाम को मेरिट लिस्ट में आना चाहिए।
  • आखिर में दस्ताबेज का सत्यापन करने के वाद ही आपको चयन किया जाएगा।

आयु सीमा

अगर आपको एमपी रोजगार सहायक भर्ती 2024 आवेदन के लिए इछूक है तो आपको अपना आयु का ध्यान रखना होगा। उम्मीदवार की आयु 18 बर्ष से 35 बर्ष के अंदर होना चाहिए।

MP Rojgar Sahayak Recruitment के सैलरी

अगर आप “मध्यप्रदेश रोजगार सहायक भर्ती” 2024 को आवेदन करके इस पद को हासिल करते है तो सूत्र के अनुसार 5200 रुपये से 20000 रुपये महीने का आपका सैलरी रहेगा।

एमपी रोजगार सहायक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश में इस नौकरी के लिए आवेदन करने का अभी एकमात्र तरीका ऑफलाइन फॉर्म है।

आवेदन पत्र कार्यालय जनपद पंचायत में दाखल करना है। प्रातः 10:30 से शाम 5:30 बजे तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे।

आपको दिए गए तारीख के अंदर ही फॉर्म को भरना है। अगर आप मध्यप्रदेश रोजगार सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को अनुसरण करे। लेकिन, ऑनलाइन अप्लाई अब काम नहीं कर रहा है।

Step 1: आपको पहले “MP Rojgar Sahayak Bharti” के पोर्टल prd.mp.gov.in पे जाना है।

Step 2: अभी आपको होम पेज दिखाई देगा। और इसके बाद आपको आवेदन की ऑप्शन पे जाना होगा।

Step 3: आपको अपना सारा जानकारी जो भी पूछा गया है उसको सही से भरना है। सब कुछ को अछे से चेक भी करना है।

Step 4: जेसे बोला गया है आप उसी फ़ारमैट से फॉर्म को भरे।

Step 5: आवेदन के लिए जो भी शुक्ल भरना है आप उसको भरे।

Step 6: अभी आवेदक को आवेदन पत्र को सबमिट करना है। आप चाहे तो तभी इस फॉर्म का एक प्रिंट निकाल सकते है, वाद में आवेदन स्थिति चेक करने में काम आएगा।

Leave a Comment