Home » [Admit Card Download] MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy 2022

[Admit Card Download] MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy 2022

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती: मध्यप्रदेश की ब्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy जारी किया गया है। “संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती” को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के स्तर के लिए निकाला गया है। इस रिक्ति से बहुत सारे ब्यक्ति को रोजगार का अवसर मिलेगा। 

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती एप्लिकेशन को आप अगर भरना चाहते है तो आप सारी जानकारी अछे से जानना है। इसके बाद आपको इस एप्लिकेशन को भरना है। अगर आप बिना जाने इसे भरेंगे तो आपको परेसानी भी हो सकता है।

आपको सारी जानकारी नीचे ही मिल जाएगा आप चेक कर सकते है।

MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy 2022

MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy 2022 (मध्य प्रदेश)

Name of the JobMadhya Pradesh Samvida Shikshak Varg 3
DepartmentProfessional Examination Board, Madhya Pradesh
Number of Posts Vacancy21000
Age Limit18-40
Educational Qualification12th Pass + B.El.Ed / Graduation Degree / D.L.Ed / D.Ed / M.Ed
Last Date for ApplicationEnded
Official WebsiteClick Here

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती की Admit Card डाउनलोड कैसे करें ?

MP Samvida Shikshak Varg 3 Admit Card निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा 

Step 1: सवसे पहले आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये। 

Step 2: अभि आवेदक को डाउनलोड मध्यप्रदेश शिक्षा वर्ग 3 के एड्मिट कार्ड की ऑप्शन पे क्लिक करे। 

Step 3: आपको आपका एप्लिकेशन नंबर तथा जन्म की तारीख को भरना होगा। 

Step 4: आपके सामने अभी आपका एड्मिट कार्ड का पेज खुल कर आयेगा आपको इसे डौन्लोड करना है। इसका प्रिंट भी निकालना है।  

शैक्षणिक योग्यता

“संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती” के लिए निर्धारित किया गया योग्यता को अगर हम देखेंगे तो पहले आता है की अगर आप 12बीं पास हो तो आपको ब.एल.ईडी (B.El.Ed) / स्नातक डिग्री / + डी.एल.ईडी (D.El.Ed) / डी.एड  / एमएड है। अगर नहीं है तो इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य  है। 

आयु सीमा

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती एप्लिकेशन फोरम को डालने वाले इछूक ब्यक्ति की आयु 18 साल या फिर उसे जादा होना चाहिए और 40 साल या उसे कम होना चाहिए। 

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 की चयन प्रक्रिया

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती के चयन के लिए सबसे पहले आपको कम्प्युटर टेस्ट पे पास होना पड़ेगा। इसके वाद आपका चयन परिक्ष्या के प्रदर्शन के आधार पर होगा। अगर आपका चयन हुआ होगा तो आपको नोटिफ़िकेशन भी मिल जाएगा एसके लिए आपको सजाग रहने की जरुरत है। 

सैलरी

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती का सैलरी उसके पद के अनुसार रखा गया है। इस का जीमेदारी भी मध्यप्रदेश की सरकार का है। 

परीक्षा शुल्क

“संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती” के लिए फिस सरकार द्वारा स्थिर किया गया है साधारण वर्ग के लिए 520 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 320 रुपये राशि तय हुआ है।  

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती का आवेदन प्रक्रिया

संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आगे आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे। आपको ऑनलाइन ही इसी फॉर्म को भरना होगा।  

Step 1: आपको सावसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है।

Step 2: आपको सबसे पहले  “संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती” की एप्लिकेशन पे जाए। 

Step 3: आपको  ईसपे जाते ही आपको पुछे गए सारी जानकारी को सही से भरे। सबकुछ होने के वाद आपको सबमिट करना है एप्लिकेशन को। 

Step 4: आप सब कुछ भरने के बाद आपको इसका शुल्क अदा करना होगा। 

Step 5: आवेदन पत्र का आप एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखे।

Leave a Comment