Home » प्रतिभा किरण योजना स्कालरशिप 2024-25: Online Form Last Date, Apply Online Status

प्रतिभा किरण योजना स्कालरशिप 2024-25: Online Form Last Date, Apply Online Status

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2024-25 by MP Scholarship Portal: मध्यप्रदेश मैं “प्रतिभा किरण छात्रवृति योजना” का सुरुआत किया गया है। इस छात्रवृति योजना का लाभ सिर्फ बालिकाओं के लिए है। Pratibha Kiran Scholarship के जरिए सारी गरीब परिबार के बालिकाओं को सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत हर महीने आवेदक के खाते पे 500 रुपये करके 10 महीने तक धन राशि दिया जाएगा। कुल मिलाकर 5000 हजार की सहायता राशि दिया जाता है। लेकिन इस योजना का लाभ लेनेके लिए आपको उच्च माध्यमिक की परीक्षा पे उतिर्न्न होना जरूरी है।

Pratibha Kiran Yojana Scholarship 2024-25

आपका मार्क 60% या फिर एसे जादा है तो ही आप इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले सकते है। आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस योजना से मिले धनराशि के तहत सारी नहीं तो आपका पढ़ाई पे खर्च होने वाले कुछ पेसे की बचत होगी। लेकिन इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ सिर्फ गरीब छात्राएँ ले सकते है।

Pratibha Kiran Yojana Scholarship 2024-25 (छात्रवृत्ति योजना)

योजना का नामप्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना 2024-25
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभहर महीने 500 रुपये की छात्रवृत्ति
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लास्ट डेटअभी घोषित नहीं हुआ है
आधिकारिक वेबसाइटhescholarship.mp.gov.in, scholarshipportal.mp.nic.in

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य सारी बालिकाओं को शिक्षित करना है। यह योजना एक ही मूल लख्य बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरणा देना।

जो परिवार अपना गरीबी के दबाब पे आकर अपनी बची को आगे की पढ़ाई करने के लिए मना करते है वो अभी खुशी खुशी अपनी बची का भविष्य सवार सकते है।

इस छात्रवृति योजना का आरंभ छात्रावों के लिए मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा किया गया है। यह एक एसी योजना है जिसके तहत सारी बालिका अपना एक लक्ष स्थिर कर सकते है और आगे की पढ़ाई जारी करने का फेसला ले सकते है।

इसी तरह की योजना: MP Free Laptop Yojana

योजना के लाभ

Pratibha Kiran Scholarship का लाभ के बारे में जानने के लिए आपको नीचे दिए गए तथ्य को बारीकी से पढे।

  • “प्रतिभा किरण छात्रवृति योजना” का लाभ सिर्फ लड़कियों के लिए उपलब्ध है।
  • जो कोई भि इस योजना का हिस्सा बनेंगे उन्हे हर महीने 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगा।
  • जो लोग अपना निजी जरूरत को पूरी करने के लिए असमर्थ है ऐसी परिवार की लड़कियां को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • सरकार इस धन राशि को 10 महीने तक DBT के द्वारा बेंक खाते पे जमा कराएंगे।
  • इस योजना का लाभ SC, ST, OBC और सामान्य श्रेणी के बालिकाएं ले सकते है।

Pratibha Kiran Yojana के पात्रता

प्रतिभा किरण छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए आपको नीचे दिये गए कुछ पात्रता का ध्यान रखना होगा।

  • छात्राएं मध्यप्रदेश की मुल निवासी होना अनीबार्य है।
  • 12वीं कक्षा में आपको कम से कम 60% या फिर इससे अधिक अंक लाना जरूरी है। तभी आप Pratibha Kiran Scholarship 2025 का लाभ ले सकते है।
  • आपके पास जरूरत के सारे दस्ताबेज रहना जरूरी है।
  • जो परिबार बीपीएल श्रेणी के अंतर्भुक्त है वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आपका नाम कॉलेज में दर्ज कराने के बाद आपको इस वृति का लाभ मिलेगा।

छात्रवृत्ति अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज

Pratibha Kiran Scholarship scheme का हिस्सा बनना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए दस्ताबेज का खास ध्यान रखना होगा।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा की मार्क शीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (एक्टिव मोबाइल नंबर)

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप मध्यप्रदेश की निवाशी है और एमपी प्रतिभा किरण का छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करे।

  • Step 1: आवेदक सबसे पहले ऑफिसियल वेवसाइट hescholarship.mp.gov.in पे जाए।
  • Step 2: अभि आप होमपेज पर हैं, इस पेज में आपको “Pratibha Kiran Scholarship Yojna” के ऑप्शन पे जाना है।
  • Step 3: आवेदक अभी लॉगिन के ऑप्शन पे जा कर अपना खुदको रजिस्टर कराए।
  • Step 4: एक बार आपका रजिस्टर कराने के तुरंत वाद आपको अपना सभी जानकारी सही से भरना है।
    जेसे की आपका नाम, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि।
  • Step 5: इन सारी जानकारी के बाद आपको आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पे एक ओटीपी भेजा जाएगा।
    ओटीपी मिलते ही आपको वह नंबर देना पड़ेगा।
  • Step 6: इसके बाद आप अपना सारी जानकारी को बारीकी से देखले। सब कुछ चेक करने के बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पे क्लिक करे।

अभी आपका Pratibha Kiran Yojna Online Apply सही से हो गया है। आप चाहते है तो आप इसका एक प्रिंट भी निकाल सकते है।

Pratibha Kiran Scholarship स्टेटस कैसे चेक करें

  • Step 1: इस योजना के आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए पहेले आपको आधिकारिक वेबसाइट पे जाना है।
  • Step 2: अब आपके सामने होमपेज खुल जाएगा, इस पेज के “Track Application Status” सेकसन से “Track Pratibha Kiran Application Status” ऑप्शन पे क्लिक करें।
  • Step 3: यहाँ पे आपको अप्लीकाँट आईडी, एकाडेमिक बर्ष दर्ज करना है, इसके बाद “Show My Application” पे क्लिक करना है।

अब आपके सामने अपना आवेदन का स्थिति की सारी डिटेल्स मिल जाएगा।

Frequently Asked Questions

प्रतिभा किरण योजना कब शुरू हुई?

2009 में

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना form pdf कहां से डाउनलोड करें?

इस स्कोलरशिप योजना का फॉर्म पीडीएफ MPForest पर और MP State Scholarship Portal 2.0 पर भी उपलब्ध था। लेकिन आवेदन पत्र पीडीएफ को हटा दिया गया है क्योंकि आवेदन प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन है।

Leave a Comment