NHM MP Staff Nurse Vacancy 2025: मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती मध्यप्रदेश की MPPEB (Vyapam) द्वारा जारी किया जाएगा। Staff Nurse Vacancy in MP की आवेदन करने के लिए सिर्फ मध्यप्रदेश की निवासी योग्य है। MP Staff Nurse bharti की आवेदन निकाल ने से जो भी उमीद्वार नर्स का ट्रेनिंग लेकर वेठे है वो सभी इस भर्ती का लाभ ले सकते है। मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती से बहुत सारे बेरोजगार को रोजगार का अबसर मिलेगा।
MP NHM Staff Nurse Recruitment के लिए सिक्षागत योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि आपको नीचे मिल जाएगा। आपको सारी जानकारी लेने के वाद ही इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया को अछे से कर सकते है।
नीचे आपको जीएनएम नर्सिंग भर्ती की सारी जानकारी मिल जाएगा। अगर आप अधिक जानकारी जानना चाहते है तो आपको ऑफीसियाल वेबसाइट पे मिल जाएगा।
List of Contents
MP Staff Nurse Vacancy 2025 मध्य प्रदेश
Name of the Job | MP Staff Nurse |
Department | National Health Mission, Madhya Pradesh |
Number of Posts Vacancy | 82 (Staff Nurse, Male Nurse, Nursing Officer) |
Age Limit | 18-43 |
Educational Qualification | 12th Pass, Senior Midwifery Training & B.Sc Nursing / GNM डिग्री |
Salary | ₹28700-₹91300 |
Last date to apply | 13th January 2025 |
Official Website | mponline.gov.in, esb.mp.gov.in |
मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता
MP NHM Staff Nurse Job की सिक्षागत योग्यता को आप अगर जानने के लिए नीचे दिए जानकारी को देखिए।
- 12th Pass (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान)
- सीनियर मिडवाइफरी ट्रेनिंग के साथ BSc Nursing or GNM डिग्री
- मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल मे एक्टिव रेजिस्ट्रेसन होना भी अनीवार्य है।
- अगर आपके पास इसके समकक्ष डिग्री है तो आप भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
Staff Nurse Recruitment आयु सीमा
मध्य प्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती को आवेदन करने वाला इच्छुक ब्यक्ति का उम्र कम से कम 21 साल या फिर इस से जादा होना चाहिए और 43 साल से जादा नहीं होना चाहिए। अगर आप रिजर्ब कोटा के लिए आयु सीमा पे छुट चाहते है तो आपको official notification pdf देखना पड़ेगा।
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 43 वर्ष
संबंधित नौकरी: MP ANM Vacancy
MP Vyapam Staff Nurse चयन प्रक्रिया
MP NHM Staff Nurse vacancy की चयन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। मध्यप्रदेश स्टाफ नर्स भर्ती को आवेदन करने वाला हर ब्यक्ति को ऑनलाइन परीक्षा के बाद उनके रैंक और नंबर के हिसाब से चुना जाएगा।
वेतन
MP Staff Nurse Bharti 2025 को आवेदन करने वाला ब्यक्ति ब्यक्ति को 20000 रुपये या इसे भी जादा प्रति माह मिलेगी। आपका वेतन आगे जा कर बढ़ेगा। जीएनएम नर्सिंग स्टाफ नर्स सैलरी की पूरी जानकारी को ऑफीसियाल नोटिफिकेशन से भी देख सकते है।
Staff Nurse in Madhya Pradesh महत्वपूर्ण दिनांक
मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स की भर्ती की शुरुवात जल्द ही शुरू होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आएगी। अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिसियाल नोटिफिकेशन चेक करना पड़ेगा।
MP NHM Staff Nurse Vacancy की आवेदन प्रक्रिया
इस स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
Staff Nurse Vacancy in MP को आवेदन करने की सही प्रक्रिया आप नीचे दिए गए स्टेप से जान सकते है।
- Step 1: पहले आवेदक इस MP Vyapam Staff Nurse Vacancy नोटिफिकेसन को जारी करने वाला ऑफिसियाल वेबसाइट पे जाए।
- Step 2: आपके सामने होम पेज आएगा इसके वाद आप नोटिफ़िकेशन >> वेकेंसी पर क्लिक करे।
- Step 3: आवेदक को अभी ऑनलाइन फॉर्म के अप्लाई के ऑप्शन पे जाना है।
- Step 4: आपको अपना सारी जानकारी को भरना है। सारी जानकारी को भरने के बाद आप सही से पढ़ले।
- Step 5: अंत पे आपको ईस आवेदन का शुल्क को भरना होगा।
- Step 6: शुल्क भरने के वाद आप सबमिट करदे अपना नर्सिंग स्टाफ एप्लिकेशन को।