Home » रुक जाना नहीं योजना 2024: ऐसे चेक करे अपना Ruk Jana Nahi Result (MPSOS)

रुक जाना नहीं योजना 2024: ऐसे चेक करे अपना Ruk Jana Nahi Result (MPSOS)

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 Registration फॉर्म: रुक जाना नहीं योजना एक ऐसी योजना है जो मध्य प्रदेश के सरकार ने आरंभ किया है। आप इस योजना का रेजिस्ट्रेसन कभी भी कर सकते है। “रुक जाना नहीं योजना” छात्रों के लिए एक बरदान है।

“रुका जाना नहीं योजना” मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा लिया गया एक पहल है जिसमें सभी स्टूडेंट्स को एक मोका मिलेगा, जिसमें अगर कोई छात्र फ़ेल हो गया है किसी भी कारण और वो अभी आगेकी पढ़ाई करना चाहता है तो इस योजना पे रेजिस्ट्रेसन करके अपना परीक्षा दे सकते हैं। इस यजना के तहत MPSOS साल में दो बार रुक जाना नहीं एग्जाम आयोजित को जाती है।

रुक जाना नहीं योजना मध्य प्रदेश

रुक जाना नहीं योजना 2024 मध्य प्रदेश

योजना का नामरुक जाना नहीं योजना
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभबोर्ड परीक्षा पास करने का एक और मौका
लाभार्थी10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाइन फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथिJune 2024 (Expected)
आधिकारिक वेबसाइटwww.mpsos.nic.in

MPSOS रुक जाना नहीं रिजल्ट 2024

25 जनवरी 2024 को बोर्ड ने पिछले महीने हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की रुक जाना नहीं एग्जाम की रिजल्ट घोषित कर दी है। आप अपना Ruk Jana Nahi Result चेक करने के लिए MPSOS की आधिकरिक वेबसाइट पे जाके चेक कर सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Yojana के उद्देश्य

रुक जाना नहीं योजना का आरंभ 10 बीं और 12 बीं कक्षा के छात्रों के लिए है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की स्कूल सिक्षा बोर्ड, सारी बचों को एक और मोका देना चाहते है जिसके चलते बचे अपना भबीष्य को सवार सके। एक नई प्रयाश के साथ वे अपना पढ़ाई जारी रखे और अछि जिंदगी को महासुश करे।

इस योजना से उन सारे छात्रों को एक आत्मबिश्वास मिलेगा की वह भी दूसरे छात्रों से कम नहीं है। अगर कोई कम नंबर से पास हुआ हो या फिर परीक्षा नहीं दे पाया किसिभी ब्यक्तिगत कारण से वे सारे छात्र अभी खुदको एक दूसरा मोका दे सकते है, आगे जाने के लिए।

इसी तरह की योजना: आकांक्षा योजना

टाइम टेबल 2024 (10th and 12th)

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा सुरू किया गया योजना रुक जाना नहीं केबल 10th and 12th Class के छात्रों के लिए है। इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश की स्कूल सिक्षा विभाग करते है। इस परीक्षा के लिए आवेदक को ईसके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके अपना रेजिस्ट्रेसन करना होगा।

रुक जाना नहीं योजना के ओफिसियल नोटिफिकेसन के अनुसार पिछले बर्ष 10वीं का एग्जाम 15 दिसंम्बर 2023 से 26 दिसंम्बर 2023 तक चलाथा। और 12 वीं का टाइम टेबल के अनुसार एग्जाम 13 दिसंम्बर 2023 से 20 दिसंम्बर 2023 तक चलाथा।

इस साल यानिकी बर्ष 2024 के लिए अभीतक रुक जाना नहीं योजना का Time Table नहीं आया है। यह संभवतः जून 2024 में आयोजित किया जाएगा। इसको लेके जैसे ही कोई अपडेट आता है, हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से तुरंत सूचित करेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

रुक जाना नहीं योजना से आप अगर अपना आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो नीचे दिए गए दस्ताबेज (डॉक्युमेंट्स) का ध्यान रखे।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वीं या 12 वीं कक्षा के फ़ेल मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

रुक जाना नहीं योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप रुक जाना नहीं योजना का हिस्सा बनना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप के साहारे आवेदन कर सकते है।

Step 1: आवेदक को सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा संचालित ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पे जाए।

Step 2: होम पेज आपके सामने आते ही आपको रुक जाना नहीं योजना की चयन कीजिए।

Step 3: आवेदक को आगेकी पेज पे सर्विस के बिकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4: रुक जाना नहीं योजना के एप्लिकेशन फॉर्म पे आपको जाना है।

Step 5: ईसपे पूछे जाने वाले आपका रोल नंबर भरे, अगर आपके पास बीपीएल कार्ड है तो हाँ भरे, सब भरने के बाद आप कपत्चा को भरदे। इसके बाद आप सर्च पे जाए।

Step 6: सारी जानकारी भरने के बाद आपके सामने कुछ सेंटर का नाम आएगा। जिस जगह पे आपको परिखा देने पे सखशम है उसकी चयन करे और अपना मोबाइल नंबर भरे और उसके बाद सबमिट करे।

Step 7: आवेदक अभी अपना पेमेंट करे आपको जिसपे पेमेंट करना है आप कर सकते है। इसके लिए भी दो ऑप्शन है आपके पास पहला KIOSK और दूसरा CITIZEN।

Step 8: अभी आवेदक चाहे तो इसका एक प्रिंट अपने पास रख सकते है।

पेड अनपेड रिसिप्ट के बारे में केसे जाने ?

आवेदक अगर अपना पेमेंट का स्टेटस को देखना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया के साहारे जाने।

Step 1: आवेदन करने वाला छात्र – छात्री सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए।

Step 2: होम पेज आते ही आपको रुक जाना नहीं योजना का बिकल्प पे जाना है।

Step 3: इसके बाद आपके सामने एक नई होम पेज आएगा ईसपे आप सर्विस के बिकल्प पे क्लिक करे।

Step 4: आपके बारी से देखे और 10 वीं / 12 वीं के परीक्षा के फॉर्म सेक्शन में पैड अनपेड़ रिसीप्ट बिकल्प पे क्लिक करें।

Step 5: एक नई फॉर्म आपके स्क्रीन पे आएगा इसको सही से भरे।

Step 6: आप आखिर पे कपत्चा कोड़ भरे और सर्च ऑप्शन पे क्लिक करें आपके सामने पैड और अपाइड की सारी जानकारी देख सकते है।

Download MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card (10th, 12th)

MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिये गए प्रक्रिया को पढे और इसके साहारे इसको डाउनलोड करे।

  • Step 1: पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है।
  • Step 2: आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा, इस पेज पे रुक जाना नहीं योजना में जाने के बाद Services बटन पे क्लिक करें। इसके बाद आप।
  • Step 3: अभी आपको RJNY के सेकसन के नीचे Admit Card के ऑप्शन को चुने।
  • Step 4: अगले स्क्रीन पे आपको अपना अप्लीकेसन नंबर अथवा रोल नंबर भरना होगा, उसके बाद क्यापचा देके सर्च पे क्लिक करे।

आपके सामाने अभी आपका MPSOS RJN Admit Card आ जाएगा। आप इसका प्रिंट निकाल ले।

कक्षा 10वी और 12वी का Blue Print और Previous Year Question Paper

रुक जाना नहीं योजना के तहत 10 वीं या 12 वीं कक्षा के लिए आप एग्जाम देने जा रहें है तो आपको सबसे पहले ब्लू प्रिंट या एग्जाम पैटर्न जानना जरूरी है। जिससे आपको कैसे पढ़ाई करना उसके बारेमें पता चल जाएगा। इसके वाद आप पिछले बर्षों की क्वेश्चन पेपर भी चेक कर सकते है।

पिछले साल का Question Paper का तयारी करने से आपके अंदर एग्जाम को लेके आत्माबिस्वास बढ़ेगा। ब्लू प्रिंट और पिछले बर्षों की क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप्स फलो कर सकते हैं।

  • पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है, इस पेज के लेफ्ट साइड बार में आपको “Blue Print & Old Years Question Paper’s” ऑप्शन दिखाई देगा, ईसपे आपको क्लिक करना है।
  • इस पेज में आपको एग्जाम पैटर्न और पिछले 5-6 सालों की क्वेश्चन पेपर मिल जाएगा।

Leave a Comment