अगर आप एमपी पटवारी भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं, तो हम आपका प्रस्तुति अधिक आसान बनाने के लिए MP Patwari Previous Year Paper का पीडीएफ़ लेकर आए हैं। आपको बता दे की, आज से अर्थात 5 जनवरी 2023 से MP पटवारी भर्ती की ऑनलाइन आवेदन शुरूहो गई है। 15 मार्च से मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती की लिक्षित परीक्षा तिथि शुरू होगी।
तैयारी के लिए बीच में बस 2 महीने बचा है। ऐसे में आपको परीक्षा के लिए सही से तैयारी करना होगा। क्योंकि MP पटवारी पद में चयन होने के लिए आपको लिक्षित परीक्षा क्राक करना होगा।

आम तौर पर, परीक्षाओं में पूर्व वर्ष की प्रश्न से अधिकतर प्रश्न लिया जाता है। इसलिए आपको MP पटवारी की तैयारी में MP Patwari Previous Year Paper को सामील करना अच्छा रहेगा। जो की हमारी साइट में उपलन्ध है।
Download MP Patwari Previous Year Paper PDF
1. MP Patwari Question Paper 2017 – 10th December Shift 1 – Download
2. MP Patwari Question Paper 2017 – 10th December Shift 2 – Download
3. MP Patwari Question Paper 2017 – 9th December Shift 2 – Download
Benefits of MP Patwari Previous Year Papers
- जैसे की हम बता चुके हैं, अक्सर परीक्षाओं का प्रश्न पूर्व वर्ष के प्रश्नपत्र को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इसलिए MP Patwari भर्ती में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूर्व वर्ष की प्रश्नो का रिभिजन करना आपके लिए फाईदेमंद रहेगा।
- पूर्व वर्ष की प्रश्नपत्र देखकर आपको आइडिया भी मिल जाएगा की MP Patwari परीक्षा में किस प्रकार की प्रश्न आता है और उत्तर कैसी लिखी जाती है। ऐसे में तैयारी में आपका समय बचेगा और परीक्षा में भी आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
- पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का उपयोग करके आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।
- आप विषयों के क्षेत्रों में अपनी ताकत और वीकनेस के बारे में जान सकते हैं। जिसका इस्तेमाल कर आप कमजोर क्षेत्रों की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
- यह मदद करता है क्योंकि आप पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों से कुछ सीधे प्रश्नों की अपेक्षा कर सकते हैं।