Home » MPPSC Syllabus 2024 (Prelims & Mains): PDF, Exam Pattern (हिन्दी और English)

MPPSC Syllabus 2024 (Prelims & Mains): PDF, Exam Pattern (हिन्दी और English)

MPPSC Syllabus 2024: आज हम आपके लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन सिलैबस 2024 लेकर आए हैं। आपको बता दें की, मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन अर्थात MPPSC ने मध्य प्रदेश सिविल सर्विस एगजामिनेशन तथा राज्य में विभिन्न प्रकार सरकारी पदवी के लिए भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन विभाग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है।

हम आपके लिए इस Madhya Pradesh Public Service Commission भर्ती की सिलैबस और एग्जाम पैटर्न लेकर आय हैं। MPPSC द्वारा डेपुटी कलेक्टर, एफ़आरओ, नाइब तहसीलदार और असिस्टेंट डिरेक्टर जैसी कई सारे भर्ती निकाली गयी है।

MPPSC Syllabus 2024

आप अगर मध्य प्रदेश की स्टेट सिविल सर्विस एगजामिनेशन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो परीक्षा से पहले आपको पूरी तैयारी करनी होगी। जिसके लिए आपको सिलैबस का पत्ता होना बेहद जरूरी है, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं MPPSC Syllabus 2024 की परीक्षा पैटर्न के बारे में।

MPPSC Syllabus 2024

Name of the SyllabusMPPSC Syllabus
DepartmentMadhya Pradesh Public Service Commission
Number of Subjects in Prelims2 (General Studies, General Aptitude)
Number of Subjects in Mains6 (General Studies-I, II, III, IV, Hindi, Hindi Essay)
Total Marks1975 (Prelims + Mains + Interview)
Mode of ExamOnline
Syllabus PDFComing Soon (Both in Hindi and English)
Official Websitemppsc.gov.in

MPPSC Exam Pattern 2024

MPPSC द्वारा आयोजित स्टेट सिविल सर्विस एग्जामिनेशन दो भाग में कंडक्ट किया जाएगा। पहले प्रेलिमिनारी एग्जामिनेशन होगी फिर मेन एग्जामिनेशन होगी। दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्न्न हुए अभ्यर्थियों को नौकरी से पहले फ़ाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

  1. MPPSC Prelims Exam
  2. MPPSC Mains Exam
  3. Interview

MPPSC Prelims Exam Pattern

प्रेलिमिनारी Exam Pattern में जेनेरल स्टडीस और जेनेरल एप्टिट्यूड टेस्ट में उत्तीर्न्न होना होगा।

  • प्रत्येक पेपर 200 मार्क की है। प्रत्येक पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।
  • खुसी की बात यह है की परीक्षा में गलत जवाव के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और प्रत्येक सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
MPPSC Prelims Exam’s Subject NameDurationMarks
General Studies – Objective2 hours200
General Aptitude Test – Objective2 hours200

MPPSC Mains Exam Pattern

उसी प्रकार MPPSC Mains Exam Pattern में जेनेरल स्टडीस I, II, III और IV, हिन्दी और हिन्दी एस्से की पेपर रहेगी। जेनेरल स्टडीस की पहला तीन पेपर्स 300 मार्क की होगी और चौथी पेपर 200 मार्क की होगी। हिन्दी पेपर भी 200 मार्क की है, जब की हिन्दी एस्से सिर्फ 100 मार्क की रखी जाएगी।

MPPSC Mains Exam’s Subject NameDurationMarks
General Studies-I3 hours300
General Studies-II3 hours300
General Studies-III3 hours300
General Studies-IV3 hours200
Hindi3 hours200
Hindi Essay2 hours100
MPPSC InterviewMarks
Personality Test175

मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के वारें में अधिक जानकारी किए लिए आप MPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं।

इस प्रकार का सिलेबस: Madhya Pradesh Patwari Syllabus 2024

MPPSC Prelims and Mains Syllabus

MPPSC Prelims and Mains परीक्षा में उत्तीर्न्न होने के लिए ऊमीदवारों को सिलैबस के मुताबिक तैयारी करनी होगी।

MPPSC Prelims Syllabus

MPPSC Prelims परीक्षा की तैयारी के लिए दो विषय हैं।

  1. General Studies (Objective)
  2. General Aptitude Test (Objective)

General Studies – Objective

  • History, Culture and Literature of Madhya Pradesh
  • History of India and Independent India
  • Economy of Madhya Pradesh and India
  • Geography of Madhya Pradesh and India
  • Current National & International Important Events
  • National and Regional Constitutional / Statutory Bodies
  • Polity of M.P.
  • Information and Communication Technology

General Aptitude Test – Objective

  • Comprehension
  • Decision Making and Problem-solving
  • Interpersonal skills including communication skill
  • General mental ability
  • Logical Reasoning and Analytical Ability
  • Basic numeracy (Class X Level)
  • Hindi Language Comprehension Skill (Class X Level)

MPPSC Mains Syllabus

MPPSC Mains परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस में छह विषय हैं।

General Studies-I

Part A: History and Culture

  • Indian History
  • Reactions of Indians against British Colonial Rule
  • Indian Renaissance
  • Independence Movement in Madhya Pradesh
  • Indian Cultural Heritage with special reference to Madhya Pradesh
  • Dynasties of Madhya Pradesh

Part B: Geography

  • World Geography
  • Geography of India
  • Geography of Madhya Pradesh
  • Water and disaster management
  • Advanced Techniques in Geography

General Studies-II

  • Constitution of India
  • Conceptual Elements
  • Federalism, Central
  • Indian Political Thinkers
  • Administration and Management
  • Concepts
  • Economics and Sociology

General Studies-III

Science and Technology

  • Element, Compound, and Mixture
  • Micro-organism and Organic Farming
  • Effects of Development on Human Life and Limitations of Indigenous Technologies
  • Conventional and Non-Conventional Sources of Energy
  • Environment and Ecology
  • Geology and its importance
  • Computers

General Studies-IV

Philosophy, Psychology and Public Administration

  • Philosophers/Thinkers, Social Reformers
  • Attitude, Aptitude and Emotional Intelligence
  • Ethics and Values in Public Administration
  • Corruption
  • Case studies

Hindi

mppsc mains paper 5 syllabus

Hindi Essay

MPPSC Mains पेपर 6 में आपको तीन निबंध लिखने होते हैं।

प्रथम निबंध1000 Words50 marks
द्वितीय निबंध250 Words25 marks
तृतीय निबंध250 Words25 marks

Interview Test for MPPSC

एमपीपीएससी चयन का अंतिम चरण साक्षात्कार है जिसे व्यक्तित्व परीक्षण भी कहा जाता है। MPPSC प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए कुल अंक 175 अंक हैं।

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार में अंकों की कुल कैलकुलेशन के आधार पर मेरिट लिस्ट निकलेगी। अगर आपको सिलेक्शन होना है तो आपको दोनों एग्जाम के अच्छे नंबर लेन पड़ेंगे, तभी जाके आपका सिलेक्शन हो सकता है।

वन रक्षक के लिए पाठ्यक्रम जानें: MP Forest Guard Syllabus 2024

Download MPPSC Syllabus 2024 PDF

कई छात्र पाठ्यक्रम को अपने मोबाइल फोन में सेव करना चाहते हैं। कारण यह है कि सभी के पास फास्ट इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। इसलिए, MPPSC Syllabus PDF 2024 को Download करना किसी भी छात्र को किसी भी समय पाठ्यक्रम की जांच करने का एक शानदार तरीका होगा और आसनी भी होगा। यही कारण है कि हमने Prelims और Mains दोनों विषयों के साथ 11 पेज का MPPSC सिलेबस पीडीएफ जोड़ा है। पीडीएफ फाइल का आकार बहुत छोटा है। तो इसे नीचे दिए गए लिंक से Download करें।

अगर हमें एमपीपीएससी से कोई अपडेट मिलता है तो हम MPPSC Prelims and Mains Syllabus की PDF फाइल को अपडेट कर देंगे। किसी भी नए अपडेट के लिए आप इस पेज पर आते रहें।

MPPSC Syllabus PDF FileDownload
Back to Homepagempforest.org

हम आशा करते हैं कि आपको MPPSC का सिलेबस के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी। धन्यवाद।

Leave a Comment