Home » Global Skill Park Bhopal क्या है? Online Admission (Registration) हुआ शुरू, मिलेगा शिक्षा और प्रशिक्षण

Global Skill Park Bhopal क्या है? Online Admission (Registration) हुआ शुरू, मिलेगा शिक्षा और प्रशिक्षण

Global Skill Park Bhopal Online Admission: भारत में पहली बार, अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स केअनुसार उन्नत जॉब रेडी स्किल ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए एक मल्टी स्किल पार्क स्थापित किया जा रहा है। इस परियोजना को ‘ग्लोबल स्किल पार्क‘ कहा जाता है और इसका आयोजन भोपाल में किया जाएगा।

इस परियोजना को संत शिरोमणि ग्लोबल पार्क या SSR GSP भी कहा जाता है। इस SSR GSP Global Skill Park Admission के तहत, शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और परिणामस्वरूप, देश बढ़ती आर्थिक मांगों को पूरा कर सकेगा।

Global Skill Park Bhopal Admission

यह SSR ग्लोबल स्किल्स पार्क सिटी कैंपस इंजीनियरिंग क्षेत्र की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने और ‘प्रिसिजन इंजीनियरिंग में एडवांस सर्टिफिकेट’ पाठ्यक्रम की पेशकश करने के लिए स्थापित किया गया है।

Global Skill Park Bhopal Admission 2023

प्रोजेक्ट का नामGlobal Skill Park Bhopal Admission (SSR GSP)
लाभअंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड कोर्स करने का अवसर
लाभार्थीमध्य प्रदेश के छात्रों (आईटीआई या स्नातक)
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन एड्मिशन
आवेदन आरंभ25 जुलाई 2023
लास्ट डेट7 अगस्त 2023
आधिकारिक वेबसाइटgsp.mponline.gov.in

भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क क्या है?

SSR Global Skill Park Bhopal एक ऐसा मंच है जिसे आईटीआई, स्नातकों और पूर्व तकनीकी प्रशिक्षण वाले व्यक्तियों को ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के टेक्नोलॉजी ओरिएंटेड स्किल्स पेश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें मुख्य उन्नत प्रशिक्षण संस्थान-व्यावसायिक कौशल अधिग्रहण केंद्र (COSA) और उन्नत कृषि प्रशिक्षण केंद्र (CAAT) शामिल हैं, साथ ही उद्यमिता विकास, प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और कौशल-संबंधी अनुसंधान सहित TVET सहायता सर्विस भी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, एसएसआर ग्लोबल स्किल्स पार्क अन्य TVET संस्थानों के लिए राज्य के सेंट्रल हब के रूप में कार्य करेगा, जो ट्रेनिंग डिलीवरी, उद्योग सहयोग, शिक्षाशास्त्र, असेसमेंट और सर्टिफिकेशन में ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रदर्शन करेगा।

उद्देश्य

रोजगार के अवसर बढ़ाने और देश की आर्थिक मांगों को बढ़ाने के लिए, एसएसआर ग्लोबल स्किल पार्क योग्य उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त तकनीकी व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) स्थापित करेगा।

इस स्किल पार्क का लाभ मिलने से मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर आसानी से मिल सकेंगे।

मध्य प्रदेश ग्लोबल स्किल पार्क संस्थान / पाठ्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं

  • अत्याधुनिक स्टेट ऑफ दी आर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर हाई-टेक CNG, CMM, EDM वायर कट मशीन्स
  • कोर्स डिजाइन, पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, उपकरण, शिक्षाशास्त्र (Pedagogy) ITEES सिंगापुर के अनुसार
  • क्षमता आधारित इंटेंसिव स्किल ट्रेनिंग (एक मशीन एक ट्रेनी)
  • रोज़गार के लिये तैयार टैक्नीशियन एवं इंजीनियर
  • विश्व स्तरीय मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज
  • सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, जॉन द जॉब ट्रेनिंग के साथ फॉरेन लैंग्वेज का प्रशिक्षण
  • पात्र प्रशिक्षणार्थियों को ‘MMIKY’ के अंतर्गत छात्रवृत्ति की सुविधा

पात्रता

  • टर्नर/मशीनिस्ट/फिटर/मशीनिस्ट ग्राइंडर/मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस में आईटीआई।
  • मैकेनिकल, औद्योगिक या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बी.टेक/बीई के साथ स्नातक।

Global Skill Park Bhopal Online Apply for Admission

  • पहले आपको एसएसआर ग्लोबल स्किल पार्क की आधिकारिक वेबसाइट gsp.mponline.gov.in पर जाना है।
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन रिलेटेड इनफार्मेशन के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • पूछी गयी सारी जानकारी सही से भर लें, जरुरत के दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन पूरा हो गया, अपनी आप्लिकेशन की डिटेल्स आगे की जरुरत के लिए प्रिंट निकाल के रख लें।

25 जुलाई से 7 अगस्त तक खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन इसी वेबसाइट के जरिए किया जाएगा।

एक बार सीटें भर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए यह आधिकारिक वेबसाइट बंद कर दी जाएगी।

Leave a Comment