Home » MP Scholarship Awas Yojana 2024: MPTAAS कॉलेज आवास योजना की PDF फॉर्म से करे आवेदन

MP Scholarship Awas Yojana 2024: MPTAAS कॉलेज आवास योजना की PDF फॉर्म से करे आवेदन

MP Awas Bhatta Scholarship Scheme 2024: मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछडा बर्ग की छात्रों के कॉलेज आवास की किराए के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का एक योजना है। MP Awas Bhatta Yojana को गरीब परिवार के लिए सुरू किया गया है। College Awas Yojana से कॉलेज में एड्मिसन लेने वाले नए युवायो को अपने रहने के लिए धनराशि की चिंता करने का कोई जरूरत नहीं।

मध्यप्रदेश की सरकार ने छात्रों की सारी तकलीफ को नजर मे रखकर इस योजना का निव रखा है। Awas Scholarship योजना से सारे पिछडा बर्ग कमजोर परिवार के बच्चे अपना आगेकी पढ़ाई आराम से जारी रख सकते है। कॉलेज आवास योजना का लाभ लेने से आवेदक को अपने बेंक खाते पे सही समय पे अपना भत्ता राशि जमा हुआ मिलेगा।

MP Scholarship Awas Bhatta Yojana 2024

MP Scholarship Awas Bhatta Yojana 2024 (कॉलेज आवास योजना)

योजना का नामकॉलेज आवास योजना
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभछात्रों के कमरे के किराए के लिए वित्तीय सहायता
लाभार्थीSC, ST or पिछड़ा वर्ग के छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटscholarshipportal.mp.nic.in

उद्देश्य

सरकार ने MP Scholarship Awas Yojana मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछडा बर्ग की जनता के लिए सुरू किया है। इस योजना के तहत सारी युवा अपना रेंट को लेके निश्चित हो जाएंगे और जादा से जादा अपने पढ़ाई पे ध्यान दे सकेंगे।

कॉलेज आवास योजना के लाभ

कॉलेज आवास योजना का लाभ जानने के लिए आप नीचे दिए गए विबरण को ध्यान से देखे।

  • Madhya Pradesh Scholarship Awas Bhatta Yojana के द्वारा गरीब ब्यक्ति जिसके पास आर्थिक सहायता की कमी है उसको मदत मिलेगा।
  • युवाओ को आगे जानेका अवसर मिलेगा जिससे उनकी तरकी का रास्ता खुल जाएगा।
  • आवेदक किस जगह से है इसके हिसाब से 1000 से 2000 रूपये की रूम रेंट सरकार की तरफ से उसकी खाते पे मिलेगा।

MP Scholarship Awas Yojana की पात्रता

मध्यप्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना (mptaas awas yojana) का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना का पात्रता को समझना होगा। आइए जानते है इस योजना का पात्रता क्या है।

  • आवेदक को मध्यप्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग का ही होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने केलिए आवेदक किसी भी सरकारी या मान्यताप्राप्त बेसरकारी महाविद्यालय का नियमीत छात्र हो और किराए के आवास मे रह रहे हो।
  • आवेदनकर्त्ता का वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख से कम होना चाहिए।
  • निवास की प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेज का ध्यान रखे अगर आप MP Scholarship Awas Yojana का लाभ लेना चाहते है। नीचे दिए गए सभी दस्तावेज को आप पहले बारीकी से जान ले।

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी होनेका प्रमाण पत्र
  • किराए पे रहते है तो वहा का पता (सरकार के द्वारा मिला दस्तावेज की कोई प्रमाण पत्र)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बेंक खाता
  • एड्मिसन की सारी दस्तावेज
  • 12वी कक्षा की मार्क शीट
  • मोबाईल नंबर (अभी जो भी आप इस्तेमाल करते है जिसपे आपको संपर्क किया जा सकता है )

MP Samvida Shikshak Varg 3 Vacancy 2024

ग्रामीण कामगार सेतु योजना 2024

कॉलेज आवास योजना की आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

Step 1: पहले आपको मध्यप्रदेश सरकार की ऑफिसियाल स्कॉलरशिप वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाना होगा इसके साथ आपको निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन करना होगा।

Step 2: ऊपर दिए गए लिंक पे आप क्लिक करते ही आपको होम पेज मिल जाएगा। इसमे आपको पोस्ट मट्रिक स्कॉलरशिप का आईडी और पासवर्ड ईउज करके लगइन करना है।

MP awas yojana login

Step 3: लगइन करने के बाद आवास योजना के लिए आवेदन करने के ऑप्शन पे जाना है, आपके सामने अब फार्म आ जाएगा।

Step 4: इसके बाद आपको कॉलेज आवास योजना एप्लिकेशन फॉर्म को बहुत ही ध्यान से भरना है। एक बार भरने के बाद आपको इसे अछे से चेक करना है।

Step 5: सारे पुछे हुए पात्रता की दस्तावेज को आप स्कैन करके इस के साथ दीजिए।

Step 6: ऊपर दिए गए सारे काम होनेके बाद आप सबमि बटन पे क्लिक करे।

Step 7: अब आपका आवेदन पूरा हो गया।

आपकी आवेदन मंजूरी के बाद भत्ता के लिए जो भी धनराशि है सरकार द्वारा बेंक खाते पे समय पे मिलेगा इसके लिए आपको कहीं और जानेकी जरूरत नहीं है।

यदि आप सीधे अपने कॉलेज में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवास सहायता योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा। फिर, इसे सही ढंग से भरें, आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और अपने कॉलेज में जमा करें।

Leave a Comment