एमपी पुलिस कांस्टेबल का सिलेबस 2023: MP Constable Syllabus Papers, Exam Pattern

एमपी कांस्टेबल सिलेबस: मध्य प्रदेश पुलिस डिपार्टमेन्ट अपने राज्य के लिए कानून का देखभाल करने वाली एजेंसी है। उम्मीदवार इसमें प्रतिष्ठित पदों के लिए MP Police exam में भाग लेते हैं। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPESB) ने एमपी कांस्टेबल पोस्ट के लिए 7090 वेकेंसी का घोषणा किया है। MP Police Constable Post की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए MP Police Constable Syllabus 2023 का ठीक से जानलेना जरूरी है।

इस लेख में हम एग्जाम पैटर्न, मार्किंग डिटेल्स और अन्य चीजों के बारे में महत्वपूर्ण विवरण प्रदान करेंगे। MP Police के 2 मुख्य पद कांस्टेबल और एसआई पद हैं। हमारे इस लेख को पढ़कर आप MP Police Constable परीक्षा के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

MP Police Constable Syllabus

3 चरणों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा (रिटिन टेस्ट), फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) 3 चरण हैं। MP Police Constable Syllabus के लेटैस्ट अपडेट के लिए आप MP पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।

MP Police Constable Syllabus 2023

Name of the SyllabusMP Police Constable Syllabus
DepartmentMadhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Subjects3
Number of Questions100
Total Marks100 (1 mark for each question)
Mode of ExamOnline
Official Websiteesb.mponline.gov.in

Exam Pattern Details and Important Points

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPESB) के तहत सभी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए आपको MP Police Constable Syllabus and Exam Pattern के बारे में सही जानकारी होना फाईदेमंद रहेता है। इसके बारेमें सारी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

  • MP Police Constable परीक्षा 2023 ऑनलाइन माध्यम से और कंप्यूटर बेसडे टेस्ट होगा। इसमें 2 पेपर रहेंगे।
  • प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मे आएगी।
  • MP Police Constable Exam में 100 अंक का प्रश्न रहेगा।
    अगर कोई Constable (Radio) पोस्ट के लिए एग्जाम दे रहे है तो उनके लिए 200 अंक का प्रश्न रहेगा।
  • कांस्टेबल की MP Police Online Exam GD और Radio दोनों पोस्ट के लिए 2 घंटे की समय सीमा है।
  • आवेदन करने के लिए MP कांस्टेबल की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष है (आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट है)।

MP Constable Exam Pattern (Paper-I)

MP Police Constable के सिलेबस में कई बिषय सामील है। एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस में 2 अलग-अलग पेपर हैं जो की पेपर 1 और पेपर 2 हैं।

Syllabus SubjectsTotal Questions (1 mark each)
General Knowledge & Reasoning40
Intellectual Ability & Mental Ability30
Science & Simple Arithmetic30
Total Marks100

MP Police Radio Constable Exam Pattern Paper-II

MP पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का सिलेबस में General Knowledge & Reasoning, Intellectual Ability & Mental Ability, Science & Simple Arithmetic शामिल हैं।

कांस्टेबल परीक्षा के लिए कुल अंक 100 हैं (Radio के लिए 200) और समय सीमा 2 घंटे का है।

Paper II SubjectsTotal Questions (1 mark each)
All Paper-I Subjects100
Computer Networking Software Subjects100
Total Marks200

MP Constable 2023 Selection Process

परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) देना होगा। PET परीक्षा में 800 मी की दौड़, शॉट पूट, लौंग जंप आदि सामील है।

कॉन्स्टेबल GD, कॉन्स्टेबल GD महिला / महिला होमगार्ड, एक्स सर्भिस मेन और होमगार्ड सोल्जर के पद के लिए अलग अलग क्वालिफाईंग पैरामीटर अथवा समय है।

Leave a Comment