MP Post Office Vacancy के लिए तैयारी कर रहे ऊमीदवारों के लिए बड़ी खबर। Indian Post के अधीन मध्य प्रदेश पोस्टल सर्कल वेकेंसी निकाली है। डाक विभाग द्वारा जारी की गयी MP Post Office Recruitment Notification के मुताबिक एमपी पोस्टल सर्कल आशायी उम्मीदवारों को Postman, Postal Assistant, GDS (Gramin Dak Sevak) और Multi-Tasking Staff (MTS) के पद लिए नियुक्ति देने जा रहे है।

एमपी डाक विभाग में कार्य करने हेतु आशायी अभ्यार्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जा के आवेदन कर सकते है। लेकिन आवेदन से पहले उम्मीदवारों को MP Post Office Vacancy की सभी जानकारी होना जरूरी है। हम इस आर्टिक्ल में आपके लिए Madhya Pradesh Postal Circle Recruitment से संबन्धित सभी जानकारी लेकर आए हैं। इससे आपको आवेदन करने में और लिक्षित परीक्षा के लिए तैयार होने में मदद होगी।
MP Post Office Vacancy 2022
Name of the Job | Postman, Postal Assistant, GDS (Gramin Dak Sevak), Multi-Tasking Staff (MTS) and IPPB |
Department | Madhya Pradesh Postal Circle |
Number of Posts Vacancy | 4074 |
Application start date | 6th June 2022 |
Last date for Application | 5th July 2022 |
Application Mode | Online |
Official Website | indiapost.gov.in |
Age Limit & Educational Qualification
GDS भर्ती के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है।
डाक सहायक भर्ती के लिए, आपको 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी जरूरी है।
Madhya Pradesh Post Office Vacancy के लिए आयु सीमा और शिक्षा योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
Application Fee for Madhya Pradesh Post Office Recruitment
General/OBC आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
मध्य प्रदेश में इस पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए एसटी / एससी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।