MP Prasuti Sahayata Yojana 2023 मध्य प्रदेश की सरकार की कई अच्छी योजनायों मे से एक है। इस प्रसूति सहायता योजना का लाभ गर्भवती महिला ले सकते है। इस योजना से माँ और बचा दोनों को लाभ मिलेगा। MP प्रसूति सहायता योजना का लाभ जादा तर श्रमिक श्रेणी के महिला ले सकते है।
इस योजना से 16000 रुपये के सहायता राशि दिया जाता है। जो भी गर्भवती महिला आर्थिक समस्या में है वे इस योजना के लाभ से अपना तबीयत का खयाल रख सकते है और उसके साथ अपने पोषण का भी ध्यान रख सकते हैं। जिसके चलते उनके आनेवाले बच्चे का स्वास्थ्य सही रेहता है।
आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश की मूल निवाशी होना चाहिए। अगर आप MP Prasuti Sahayata Yojana का लाभ लेने के लिए देर कर देते है, तो आप डेलीभरी के तुरंत बाद भी इसका लाभ ले सकते है।

MP Prasuti Sahayata Yojana 2023
योजना का नाम | प्रसूति सहायता योजना |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभ | गर्भवती महिलाओं को 16000 रुपये की आर्थिक मदद |
लाभार्थी | राज्य की श्रमिक श्रेणी गर्भवती महिलाये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | labour.mp.gov.in |
उद्देश्य
मध्य प्रदेश की सरकार ने गर्भवती महिलाओ की सारी जरूरत को ध्यान में रख कर प्रसूति सहायता योजना का पहल की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदीका की आयु 18 बर्ष से ज्यादा होना चाहिए। श्रमिक वर्ग की सभी गर्भवती महिलाओ के HBB, ZERO DOSE, VCG, OPD टीकाकरण मुफ्त में होगा।
कुछ मजदूर के आय ठीक से नहीं हो पाती है जिसके तहत माँ, बच्चा दोनों को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता है। अगर आपके घरकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
प्रसूति सहायता योजना के लाभ
मध्य प्रदेश के सरकार द्वारा Prasuti Sahayata Yojana का सुरुवात गर्भवती महिलावों के लिए किया गया है। इसके लाभ के बारेमे नीचे सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।
- इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की श्रमिक श्रेणी के सभी गर्भबती महिलावों को मिलेगा।
- मुख्य मंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के माध्यम से इस योजना की सहायता राशि दिया जाएगा।
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को 16000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिया जाएगा।
- इस योजना का धन राशि आवेदीका के बेंक आकाउंट पे किस्तों में आएगा।
पात्रता
प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेनेके लिए नीचे दिये गए पात्रता का ध्यान रखें।
- आवेदीका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनि चाहिए।
- आवेदन कर रही गर्भबती महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ राशि अपने बेंक आकाउंट में पाने केलिए आपका आकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनीबार्य है।
MP Prasuti Sahayata Yojana के आवश्यक दस्तावेज
MP प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए दस्ताबेज प्रस्तुत करें।
- आधार कार्ड
- पाशपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- डिलीवरी संबन्धित दस्ताबेज
- बेंक आकाउंट की पासबुक
मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया
अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए नीचे हमने अति सहज तरीके से पूरा स्टेप्स बताए है, आप इस प्रक्रिया को देख कर आवेदन कर सकते है।
Step 1: अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हाओ तो आप अपना सबसे पास स्वास्थ्य केंद्र नहीं तो आप जहां पर चिकिश्चा करत्ते है वाहा जाए।
Step 2: आपको वाहा से इस योजना का फॉर्म लेना है। आपको जो भी जानकारी मालूम है उसको आप भरे। आप प्रसूति सहायता योजना का फॉर्म PDF Download भी कर सकते हैं।
Step 3: सारे जानकारी को भरने के बाद आप फॉर्म को बारीकी से देखें और इसके बाद सारी पूछे गए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
Step 4: आपको इस फॉर्म को वही पर जाकर जमा करना है जहां से आप अपना फॉर्म लाएथे।
आप इसका लाभ लेने केलिए एएनएम चिकिश्चक द्वारा भरा हुआ और सत्यापित मातृत्य और शिशु सुरक्षा कार्ड की प्राप्ति और पैरा 7 में वर्णित दस्ताबेज प्रस्तुत करने होंगे।
अगर आपभी गर्भवती है तो आप आपके डेलीभरी के 6 महीने से पहले MP प्रसूति सहायता योजना का आवेदन करे।
अगर आप इसको पंजीकरण करना लिए भूल जाते है तो आप डेलीवरी के बाद या फिर डेलीवरी से पहले ईसका आवेदन करे।