Home » प्रसूति सहायता योजना मध्यप्रदेश 2024, रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF (Apply Online)

प्रसूति सहायता योजना मध्यप्रदेश 2024, रजिस्ट्रेशन फॉर्म PDF (Apply Online)

MP Prasuti Sahayata Yojana 2024 मध्य प्रदेश की सरकार की कई अच्छी योजनायों मे से एक है। इस प्रसूति सहायता योजना का लाभ गर्भवती महिला ले सकते है। इस योजना से माँ और बचा दोनों को लाभ मिलेगा। MP प्रसूति सहायता योजना का लाभ जादा तर श्रमिक श्रेणी के महिला ले सकते है।

इस योजना से 16000 रुपये के सहायता राशि दिया जाता है। जो भी गर्भवती महिला आर्थिक समस्या से गुजर रहे है वे इस योजना के लाभ से अपना तबीयत का खयाल रख सकते है और उसके साथ अपने पोषण का भी ध्यान रख सकते हैं। जिसके चलते उनके आनेवाले बच्चे का स्वास्थ्य सही रेहता है।

MP Prasuti Sahayata Yojana 2024

आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश की मूल निवाशी होनी चाहिए। अगर आप MP Prasuti Sahayata Yojana Form का लाभ लेने के लिए देर कर देते है, तो आप डेलीभरी के तुरंत बाद भी इसका लाभ ले सकते है।

MP Prasuti Sahayata Yojana 2024

योजना का नामप्रसूति सहायता योजना (MMSSPSY)
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभगर्भवती महिलाओं को 16000 रुपये की आर्थिक मदद
लाभार्थीराज्य की श्रमिक श्रेणी गर्भवती महिलाये
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइटlabour.mp.gov.in

उद्देश्य

मध्य प्रदेश की सरकार ने गर्भवती महिलाओ की सारी जरूरत को ध्यान में रख कर प्रसूति सहायता योजना का पहल की है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदीका की आयु 18 बर्ष से ज्यादा होना चाहिए। श्रमिक वर्ग की सभी गर्भवती महिलाओ के HBB, ZERO DOSE, VCG, OPD टीकाकरण मुफ्त में होगा।

कुछ मजदूर के आय ठीक से नहीं हो पाती है जिसके तहत माँ, बच्चा दोनों को ठीक से पोषण नहीं मिल पाता है। अगर आपके घरकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो आप मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का लाभ ले सकते है।

प्रसूति सहायता योजना के लाभ

मध्य प्रदेश के सरकार द्वारा Prasuti Sahayata Yojana का सुरुवात गर्भवती महिलावों के लिए किया गया है। इसके लाभ के बारेमे नीचे सम्पूर्ण विवरण दिया गया है।

  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की श्रमिक वर्ग के सभी गर्भबती महिलाओं को मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के माध्यम से इस योजना की सहायता राशि दिया जाएगा।
  • योजना के तहत गर्भवती महिलाओ को 16000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दिया जाएगा।
  • इस योजना का धन राशि आवेदीका के बेंक आकाउंट पे किस्तों में आएगा।
  • योजना के तहत पात्र महिला को पहली और दूसरी किस्त के रूप में तीन-तीन हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। फिर वाकी 10000 हजार रुपये की राशि लाभार्थी महिला को मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना द्वारा अंतिम किश्त के रूप में दी जायेगी।
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में असंगठित श्रमिक महिलाओं को मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगी।

पात्रता

आप एमपी प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिये गए पात्रता का ध्यान रखें।

  • आवेदीका की आयु 18 वर्ष से अधिक होनि चाहिए।
  • आवेदन कर रही गर्भबती महिला मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • केवल पंजीकृत असंगठित महिला श्रमिक ही पात्र हैं।
  • योजना का लाभ राशि अपने बेंक आकाउंट में पाने केलिए आपका आकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनीबार्य है।

MP Prasuti Sahayata Yojana के आवश्यक दस्तावेज

MP प्रसूति सहायता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए दस्ताबेज प्रस्तुत करें।

  • आधार कार्ड
  • पाशपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • डिलीवरी संबन्धित दस्ताबेज
  • बेंक आकाउंट की पासबुक

मध्यप्रदेश प्रसूति सहायता योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए नीचे हमने अति सहज तरीके से पूरा स्टेप्स बताए है, आप इस प्रक्रिया को देख कर आसानी से आवेदन कर सकते है।

  1. अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपना सबसे पास स्वास्थ्य केंद्र नहीं तो आप जहां पर चिकिश्चा करत्ते है वाहा जाए।
  2. आपको वाहा से इस योजना का फॉर्म लेना है। आपको जो भी जानकारी मालूम है उसको आप भरे। आप प्रसूति सहायता योजना का फॉर्म PDF Download भी कर सकते हैं।
  3. सारे जानकारी को भरने के बाद आप फॉर्म को बारीकी से चेक करें और इसके बाद सारी पूछे गए आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  4. आपको इस फॉर्म को वही पर जाकर जमा करना है जहां से आप अपना फॉर्म लाएथे।

आप इसका लाभ लेने के लिए एएनएम चिकिश्चक द्वारा भरा हुआ और वेरीफाई मातृत्य और शिशु सुरक्षा कार्ड की प्राप्ति और पैरा 7 में वर्णित दस्ताबेज प्रस्तुत करने होंगे।

अगर आप अभी गर्भवती है तो आप आपके डेलीभरी के 6 महीने से पहले MP प्रसूति सहायता योजना (MP PSY) का आवेदन करे। इस योजना के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध नहीं है। लेकिन, आप उपरोक्त चरणों से आसानी से ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

अगर आप प्रसूति सहायता पंजीकरण करना भूल जाते है तो आप डेलीवरी के बाद या फिर डेलीवरी से पहले ईसका आवेदन करे।

Leave a Comment