Home » MP SI Syllabus 2024: Sub Inspector सिलेबस और परीक्षा पैटर्न in Hindi

MP SI Syllabus 2024: Sub Inspector सिलेबस और परीक्षा पैटर्न in Hindi

MP Sub Inspector Syllabus: आज हम आपके लिए MP SI Syllabus 2024 और परीक्षा पैटर्न हिंदी में लेकर आए हैं। अगर आप MP SI Recruitment के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी। बहत जल्द मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड तथा MPPEB द्वारा MP SI की भर्ती निकलने जा रहा है।

इसके लिए ओफिसियाल नोटिफिकेशन भी बहुत जल्द विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। मतलब MP SI Recruitment के लिए तैयारी करने के लिए आपके पास अभी काफी समय है। इसलिए आप अभी से तैयारी शुरू कर सकते है और इसके लिए आपको आवश्यकता होगी MP Police SI Syllabus in Hindi की।

MP SI Syllabus

सिलैबस की सहायता से तैयारी करना आपके लिए आसान हो जाएगा और बेकार की तैयारी में आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा। तो चलिए देखते है MP Sub Inspector Syllabus का परीक्षा पैटर्न और विषयवस्तु।

MP SI Syllabus 2024

Name of the SyllabusMP SI Syllabus
DepartmentMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Number of Papers2
Number of Subjects6
Questions300
Total Marks300 (1 mark for each question)
Mode of ExamOnline
Official Websitepeb.mponline.gov.in

MP Police SI Exam Pattern (Hindi & English)

मध्य प्रदेश में पुलिस SI के लिए दो तरह की पद होते है यथा Technical और Non-Technical। और एमपी एसआई में दो पेपर होते हैं। लेकिन इन दोनों पेपरों में कुल 6 विषय शामिल होते हैं।

अगर आप टेक्निकल पोस्ट के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको लिक्षित परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 दोनों परीक्षा देना होगा। उस प्रकार नॉन टेक्निकल पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको केवल पेपर-2 देना होगा।

पेपर-1: Maths, Physics and Chemistry

SubjectNumber of QuestionsTotal Marks
Physics3333
Chemistry3333
Maths3434

समय अवधि – 2 घंटे (120 मिनट), कुल मार्क्स = 100

पेपर-2: Hindi, English and General Awareness

SubjectNumber of QuestionsTotal Marks
Hindi7070
English3030
General Knowledge100100

समय अवधि – 3 घंटे (180 मिनट), कुल मार्क्स = 200

Maths Syllabus for MP SI

Subject Name in Englishविषय का नाम हिंदी में
Age Problemआयु समस्या
Simplificationसरलीकरण
Averageऔसत
Time and Workसमय और कार्य
Time and Speedसमय और गति
Profit and Lossलाभ और हानि
H.C.F. and L.C.M.एच.सी.एफ. और एल.सी.एम.
Simple and Compound Interestसाधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
Ratio and Proportionअनुपात और अनुपात
Data Interpretationडेटा इंटरप्रिटेशन
Percentageप्रतिशत
Pie Chartपाई चार्ट
Bar Graphबार ग्राफ
Mensuration etc.क्षेत्रमिति आदि

Physics

Subject Name in Englishविषय का नाम हिंदी में
Role of Physicsभौतिकी की भूमिका
Unitsइकाइयाँ
Dimensionsआयाम
Frictionघर्षण
Properties of Matterपदार्थ के गुण
Vectors and Scalar Quantitiesसदिश और अदिश राशियाँ
Calculusगणना
Gravitationगुरुत्वाकर्षण
Temperatureतापमान
Pressure / Forceदाब / बल
Electrical Currentविधुत धारा
Work, Power, Energyकार्य, ऊर्जा, शक्ति
Thermodynamics & Heatऊष्मा / उष्मागतिकी एवं ताप
Motion in Fluidsगति
Circular Motionवृत्तीय गति
Internal Energyआंतरिक ऊर्जा
Oscillationsदोलन
Wavesतरंग

Madhya Pradesh Police SI Chemistry Syllabus

Subject Name in Englishविषय का नाम हिंदी में
Organic Chemistryकार्बनिक रसायन
Inorganic Chemistryअकार्बनिक रसायन
Analytical Chemistryविश्लेषी रसायन
Metabolicचयापचयी
Biomoleculesजैविक अणुओं
Polymersपॉलिमर
Physical Chemistryभौतिक रसायन
Chemical Reactionरासायनिक अभिक्रियाएँ
Drugs and Addictionड्रग्स और नशा
Acids, Salts and Basesअम्ल, लवण एवं क्षार
Behavior of Gasesगैसों का आचरण
Fuel Combustionईंधन का दहन
Substances and their natureपदार्थ और उनकी प्रकृति
Elements, Compounds and Mixturesतत्व, योगिक एवं मिश्रण
Metals, Non-metals and Alloysधातु, अधातु और मिश्रधातु
Atomic Structureपरमाणु संरचना

एमपी सब इंस्पेक्टर हिंदी पाठ्यक्रम

भाषा बोध:

  • वाक्य अशुद्धि संशोधन
  • वाक्य परिवर्तन
  • शब्द निर्माण (उपसर्ग, प्रत्यय, संधि, समास)
  • समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द
  • अनेकार्थी शब्द पर
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • भिन्नार्थक समोच्चरित शब्द
  • शब्द युग्म
  • भाव पल्लवन/भाव विस्तार
  • समास विग्रह तथा समास के भेद
  • संक्षिप्तिकरण
  • पारिभाषिक, तकनीकी शब्दों के प्रयोग
  • वाक्य भेद (रचना, अर्थ के आधार पर) वाक्य रूपांतर
  • बोली, विभाषा, मातृभाषा, राजभाषा, राष्ट्रभाषा
  • मुहावरे/लोकोक्तियां
  • मुहावरे/लोकोक्तियों के वाक्य प्रयोग

काव्य बोध

  • काव्य की परिभाषा – भेद, मुक्तक काव्य, प्रबंधन काव्य (महाकाव्य, खंडकाव्य)
  • छंद – गीतिका, हरिगीतिका, उल्लाला, रोला
  • छंद, काव्य की परिभाषा एवं काव्य के भेद काव्य गुण
  • रस – परिभाषा, अंग, भेद और उदाहरण
  • रस परिचय, अंग, रस भेद – उदहारण सहित अलंकार
  • अलंकार – वक्रोक्ति. अतिश्योक्ति, अन्योक्ति

क्षेत्रीय बोली- पहेलियां, चुटकुले, लोकगीत, लोक कथाओं का परिचय और खड़ी बोली में उनका अनुवाद।

म.प्र. में प्रकाशित होने वाली हिंदी भाषा की पत्र पत्रिकाओं बारे में जानकारी।

अपठित बोध

  • एक गद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न
  • एक पद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न

MP Sub Inspector English Syllabus

  • Verb
  • Tense
  • Modals
  • Subject Verb Agreement
  • Noun
  • Articles
  • Voices
  • Adverbs
  • Determiners
  • Clauses
  • Prepositions
  • Narration
  • Passage Writing – Factual or Discursive

General Knowledge Syllabus

Subject Name in Englishविषय का नाम हिंदी में
General Knowledge on Madhya Pradeshमध्य प्रदेश पर सामान्य ज्ञान
Historyइतिहास
Geographyभूगोल
Indian Polityभारतीय राजव्यवस्था
Science: Physics, Chemistry, Biologyविज्ञान: भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान
Mathsगणित
Economicsअर्थशास्त्र
Current Affairsसामयिकी
Reasoning: Analogies, Similarities and Differences, Sentences, Coding-Decoding, Clocks and Calendars, Cause and Effect, Odd One Out, Seating Arrangementsतर्क: समानताएं, समानताएं और अंतर, वाक्य, कोडिंग-डिकोडिंग, घड़ियां और कैलेंडर, कारण और प्रभाव, बेमेल, बैठने की व्यवस्था

Selection Process of Madhya Pradesh Sub Inspector 2024

आपको बता दें की MP SI Exam की नियुक्ति प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी।

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक माप परीक्षण (PST) + शारीरिक प्रवीणता परीक्षा (Physical Proficiency Test)
  3. साक्षात्कार

योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती की पहला चरण लिक्षित परीक्षा में उत्तीर्न्न होना होगा। जो की एक कंप्यूटर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नो की परीक्षा हे।

इसके बाद शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक प्रवीनता परीक्षा ली जाएगी। यह दोनों चरण हीं ऊमीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्न्न है।

Name of TestMaleFemale
Height167.5 cm152.4 cm
Chest81-86कोई परीक्षण नहीं
Name of TestMaleFemaleEx-servicemen
800 मीटर दौड़2 min 40 sec3 min 30 sec3 min 15 sec
गोला फेंक19 feet (7.620 kg)15 feet (4 kg)15 feet (7.620 kg)
लम्बी कूद13 feet10 feet10 feet

इसके बाद उम्मीदवारों को आखरी साक्षातकार देनी होगी। इसलिए इन सब चीज को ध्यान में रख कर तैयारी करें। ये तीन चरण क्लियर करने पर आप अपने चयनित पद में जॉइन कर सकते है। आशा करते हैं की आपको MP SI Syllabus 2024 को लेके आपको संपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी।

Leave a Comment