MP Primary Teacher Vacancy 2023 | 807 एमपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की तरफ से MP Primary Teacher Vacancy 2023-24 का नोटिफ़िकेशन बहत जल्द जारी किया जाएगा। जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जी हाँ, सरकारी नौकरी पाने का यह सबसे अच्छा मौका है। क्यूंकी प्राथमिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा 807 पदों पर Madhya Pradesh Primary Teacher Bharti 2023 की भर्ती की जाएगी।

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपको मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ आपको Madhya Pradesh Primary Teacher Vacancy Notification 2023 की PDF और Online Form भी मिल जाएगा। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित सभी एमपी प्राइमरी टीचर को 20,200 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलता है। साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते है।

MP Primary Teacher Vacancy 2023

ऑनलाइन फॉर्म मैं मांगी गयी सभी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार को कुछ आवेदन शुल्क भरने होंगे। यह शुल्क अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों लिए 200 रुपये है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है। लेकिन आवेदन करने से पहले आइए जानते है MP Primary Teacher Recruitment 2023 किए लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है।

MP Primary Teacher Vacancy 2023 मध्य प्रदेश

Name of the JobMadhya Pradesh Primary Teacher
DepartmentSchool Education and Tribal Affairs Department, Madhya Pradesh
Number of Posts Vacancy807
Age Limit21-43
Educational QualificationMP TET
Application start dateMarch 2023
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here

Eligibility for MP Primary Teacher Vacancy

आपको बतादे की, MP Primary Teacher Vacancy Eligibility के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्हें राज्य की प्राथमिक शिक्षण पात्रता परीक्षा (MPTET 2020) मैं प्रदर्शन के आधार पर नियोजन हेतु उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

इसके अलावा विभाग द्वारा जारी की गयी नोटिफ़िकेशन मैं बताया गया है की भर्ती के नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि की पूरी जानकारी विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है।

Madhya Pradesh Primary Teacher Bharti के न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। वही अधिकतम उम्र सीमा के मामले में सामान्य प्रशासन विभाग के जारी किए गए निर्देश लागू होंगे।

How to Apply Online?

Step 1: Madhya Pradesh Primary Teacher Recruitment के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2: वहाँ MP Primary Teacher Bharti 2023 Online Form के ऊपर क्लिक करें और ध्यान से फॉर्म को भरिए।
इसके बाद मांगी गयी सभी डाक्यूमेंट्स को भी ध्यान से अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Step 3: आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी दोवारा ध्यान से जांच करें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें।

इस तरह आसानी से आप MP Prathmik Shikshak Bharti के लिए आवेदन कर सकते है।

MP Primary Teacher Recruitment Important Dates (18527 Posts)

Release of Candidates’ List on the basis of Merit8th December 2022
Candidates to upload Document for Verification9th December 2022 – 16th December 2022
Document Verification21st December 2022 – 1st January 2023
Post-Verification Final Selection ListJanuary 2023
Option Selection of Preferring the School District-wiseJanuary 2023
AppointmentFebruary 2023

Leave a Comment